Latest News

Welcome to Jharkhand State Open University - Admission Open BBA & M.COM & BCA & B.COM & BSC(IT)

झारखण्ड राज्य खुला विश्‍वविद्यालय झारखण्ड का एकमात्र खुला विश्‍वविद्यालय है जो समय से ऐसे व्यक्तियों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देता है जो किन्हीं कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण जनमानसां महिलायें, विकलांग, दलित, आर्थिक दृष्टि से कमजोर व्यक्तियों जो सुदूर नगरों एवं महानगरों में जाकर अध्ययन करने में असमर्थ लोगों को झारखण्ड राज्य खुला विश्‍वविद्यालय द्वारा रोजगारपरक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराये जाते हैं, साथ ही उनके सर्वागीण विकास के लिए अनेक अवसर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस क्षेत्र में झारखण्ड राज्य खुला विश्‍वविद्यालय का हर प्रकार से योगदान देने को तत्पर है अर्थात्, सुलभ, कम खर्च में सभी का गुणवत्ता से परिपूर्ण उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना इस विश्‍वविद्यालय का दृष्टिकोण एवं मूल लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विश्‍वविद्यालय के सभी शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कठिन परिश्रम, अथक प्रयास, समर्पणभाव एवं पहत्वपूर्ण निष्ठा के साथ अपना योगदान दिया है। सतत् प्रयास का ही परिणाम है कि आज इस विश्‍वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रन चल रहे हैं और लगभग हजारो विद्यार्थी अध्यनरत हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए झारखण्ड राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन केन्द्र एवं नामांकन केन्द्र संचालित हैं। झारखण्ड राज्य खुला विश्‍वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य झारखण्ड के सभी शिक्षार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है। आज यह विश्‍वविद्यालय ऐसे व्यावसायिक पाठयक्रमों को प्रारम्भ करने में तत्पर है जिनसे छात्रों को जीविका अर्जन करने का साधन मिल सके तथा जो अपना एवं अपने प्रदेश के विकास में सहयोगी हो सके।

हम झारखण्ड राज्य एवं देश के अन्य राज्यों के शिक्षा एवं ज्ञान प्राप्त करने के इच्छुक सभी वर्गों के व्यक्तियों को इस विश्‍वविद्यालय का अंग बनने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम विश्‍वविद्यालय के कार्यक्रमों को सफल बनाने में प्रदेश के बुद्धिजीवियों के सक्रिय सहयोग मिलता रहे, ऐसी अपेक्षा रखते हैं और उनसे मिल रहे। सहयोग के प्रति आभार भी व्यक्त करते हैं। हमें विश्वास है कि झारखण्ड राज्य खुला विश्‍वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न बहुआयामी शैक्षिक कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक शिक्षार्थियों द्वारा लिया जा सकेगा। हमें अपने शैक्षणिक गतिविधियों का अधिक प्रबल करने में कुलाधिपति कार्यालय (राजभवन) एवं झारखण्ड सरकार का समय-समय पर सहयोग प्राप्त होता है। हमें आशा है भविष्य में भी यह सहयोग मिलता रहेगा।

मैं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की हृदय से कामना करता हूँ।

प्रो० (डॉ.) त्रिवेणी नाथ साहू

कुलपति
 झारखण्ड राज्य खुला विश्‍वविद्यालय, राँची
Whatsapp Facebook X Twitter instagram Youtube