झारखण्ड राज्य खुला विश्वविद्यालय राज्य का एकमात्र खुला विश्वविद्यालय है जो समय से ऐसे व्यक्तियों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है जो किन्हीं कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण जनमानस, महिलाओं, विकलांगों, दलितों, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों, जो सुदूर नगरों एवं महानगरों में अध्ययन करने में असमर्थ हैं, को इस विश्वविद्यालय द्वारा रोजगारपरक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराये जाते हैं। साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनेक अवसर भी उपलब्ध कराये जाते हैं। इस क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय हर प्रकार से योगदान देने को तत्पर है। इस विश्वविद्यालय का मूल उद्देश्य एवं लक्ष्य सभी को गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सभी शिक्षक, पदाधिकारी एवं कर्मचारी कठिन परिश्रम, समर्पण भाव एवं पूर्ण निष्ठा के साथ अपना योगदान दे रहे हैं। इन सबों के सतत सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम चल रहे हैं और हजारों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए झारखण्ड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन केंद्र एवं नामांकन केंद्र संचालित हैं। विश्वविद्यालय कई ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की दिशा में तत्पर है जिनसे छात्र-छात्राओं को जीविका अर्जित करने का साधन मिल सके तथा जो राज्य के सर्वांगीण विकास में सहायक हो सकें। इसके लिए संस्थान से सम्बद्ध सभी पक्षों से अधिक सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है।
विश्वविद्यालय के कामकाज को गति प्रदान करने के लिए यथासमय प्रदेश के बुद्धिजीवियों का सहयोग मिलता रहता है और उनसे हमारा संपर्क सतत सुदृढ़ हो रहा है। हमें विश्वास है शिक्षा, ज्ञान एवं कौशल प्राप्त करने के इच्छुक और सुदूर क्षेत्रों में अवस्थित अधिकाधिक लोग विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बहुआयामी शैक्षिक कार्यक्रमों से लाभ उठाएंगे।
अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू सञ्चालन एवं सुदृढीकरण में कुलाधिपति कार्यालय एवं राज्य सरकार के सतत सहयोग के लिए विश्वविद्यालय परिवार हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता है।
विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।
डॉ. एस.सी. दुबे
कुलपति
झारखण्ड राज्य खुला विश्वविद्यालय, राँची